जांजगीर चांपा: एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सक्ति, चांपा के साथ जांजगीर नैला के कई वार्ड के 27 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसकी वजह से न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है.
बुधवार को ही जांच के दौरान जांजगीर, नैला, सक्ति और चांपा के वार्डों में 13 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए. रविवार को 6, सोमवार को 5 और दिसंबर माह के शुरुआत से 3 पॉजिटिव केस हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 तक पहुंच गई है.
Omicron threat in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, एक दिन में मिले 100 से ज्यादा कोरोना मरीज
डॉक्टरों ने लिए मरीजों के कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री
डॉक्टर ने मरीजों के कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री भी लिए हैं. सक्ति क्षेत्र के एक ही परिवार के 5 संक्रमित ने ओडिशा के शादी समारोह से वापस आने की जानकारी दी है. मरीजों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. प्रभावित के वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए साल के समारोह मनाने के लिए गाइडलाइन जारी किया हैं. उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने की अपील की है. जिला प्रशासन की टीम को निगरानी के निर्देश भी दिए हैं.
बारूद की दहलीज पर अम्बिकापुर, संस्थानों में नहीं आग से बचने की व्यवस्था
15 से 18 साल के किशोरों की वैक्सीनेशन की तैयारी
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 15 साल साल 18 साल के एक लाख से अधिक किशोर को भी वैक्सीन लगाने की तैयारी की है. साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के 2 डोज लगा चुके लोगों को बूस्टर डोज लगाने को तैयार है. वहीं, कोरोना की तीसरी लहर की सूचना के बाद भी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं और खुद कोविड नियमों का पालन करने के बजाय दूसरों के मनमानी को अपना रहे हैं.