जांजगीर-चांपा: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल सश्रम कारावास और 5 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है.
कोटा डबरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को फिल्म दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया और वापसी में बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. घर पहुंचकर इसकी जानकारी पीड़िता ने परिजनों को दी. इसके बाद 6 फरवरी 2018 को परिजनों ने चांपा थाने में इसकी शिकायत की.