जांजगीर चांपा:लॉकडाउन के दौरान एसपी पारुल माथुर ने डभरा और चंद्रपुर थाना क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डभरा में रुककर सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को लॉकडाउन का नियमों का पालन करने का निर्देश भी दिए. उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात भी कही है.
जांजगीर चांपा: एसपी पारुल माथुर ने किया इलाके का औचक निरीक्षण - जांजगीर चांपा में लॉकडाउन
जांजगीर चांपा एसपी पारुल माथुर ने डभरा और चंद्रपुर तक क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों को पालन करवाने के निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों को दिए.
एसपी पारुल माथुर डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम बासीन घोघरी होते हुए डभरा पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों को पालन करवाने के निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों को दिए. डभरा से चंद्रपुर तक जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है और बैरिकेड्स लगाए गए हैं. बिना वजह घर से बाहर आने जाने वालों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. जिले के अंतिम छोर के थाने चंद्रपुर के महानदी पुल पर चेकिंग पोस्ट बनाया गया है, जहां अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर ग्रामीणों को समझाइश दे रही है.