जांजगीर-चांपा: रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. बम्हनीडीह के सोंठी गांव में शराब के नशे में बेटे ने मां की हत्या कर दी है. घटना बुधवार दोपहर 1 बजे की है. जानकारी के मुताबिक घर में खाना देने की छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद नशे में धुत बेटे ने अपनी मां पर खाट की लकड़ी से हमला कर दिया. मां के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म हैं. बेटे का हमला इतना भयानक था कि मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलते ही बम्हनीडीह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी बेटे विक्रम गोस्वामी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:ढोल, नगाड़ों के साथ राजीव भवन में मनाया गया कांग्रेस की जीत का जश्न
घटना दोपहर 1 बजे
बम्हनीडीह थाना के टीआई रामकुमार तोड़े ने बताया कि घटना दोपहर 1 बजे की है. शराब के नशे में बेटा घर पहुंचा और मां शारदा बाई को खाने देने को कहा. इस बीच झगड़ा बढ़ गया. बेटे ने अपनी मां को मारने के लिए दौड़ाया. जान बचाने उसकी मां, पड़ोसी के घर पहुंची. पीछे-पीछे खाट की लकड़ी को लेकर बेटा विक्रम भी दौड़ा और अपनी मां के सिर, चेहरे पर वार किया, जिससे मां शारदा बाई की मौके पर ही मौत हो गई.
शराब की वजह से बढ़ रहा अपराध
शराब को घरेलू हिंसा का बड़ा कारण माना जाता है. छत्तीसगढ़ में आए दिन शराब के नशे में अपराध को अंजाम देने के मामले सामने आते रहते हैं. बुधवार के मामले में भी आरोपी शराब के नशे में था. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले शराबबंदी का वादा किया था. लेकिन अब तक भूपेश सरकार ने इस पर अमल नहीं किया है. शराबबंदी के बाद घरेलू हिंसा पर कुछ हद तक लगाम लगने की संभावना है.