छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह - जांजगीर चांपा में सुसर की हत्या

जांजगीर चांपा में दामाद ने सुसर की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी पड़ताल कर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

Son-in-law killed father-in-law in Janjgir Champa
दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घा

By

Published : Dec 2, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 6:42 PM IST

जांजगीर चांपा: हसौद क्षेत्र में सप्ताह भर पहले रूपयों के विवाद के चलते दामाद ने अपने ही ससुर की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. दरअसल आरोपी दीपक सोनी, मृतक परदेसी सोनी का दामाद है. दोनों एक ट्रक में ड्राइवर और हेल्परी का काम करते थे.

दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट

रूपये के लेनदेन में की ससुर की हत्या

24 नवंबर को दोनों खाना खाकर ट्रक में ही सो गए. रात करीब 3 बजे जब आरोपी दीपक सोनी की नींद खुली तो पर्स से 15 हजार गायब मिले. जिस पर ससुर-दामाद के बीच जमकर विवाद हुआ और दीपक ने जोश में आकर डंडे से अपने ससुर के सर पर जानलेवा हमला कर दिया. जबकि सुसर के शव को ट्रक से बाहर सड़क किनारे फेंककर वहां से फरार हो गया.

जांजगीर चांपा में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जमीन से अवैध कब्जे को हटाया

आरोपी को कोर्ट के सामने पेश करने की तैयारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी दीपक की खोजबीन शुरू की. जिस पर गुरूवार को दीपक को उसके ससुराल के घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि पैसे के विवाद के चलते आरोपी ने अपने ससुर की हत्या कर दी थी. पुलिस अब आरोपी को कोर्ट के सामने पेश करने की तैयार कर रही है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details