छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उचित मूल्य की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल, लोगों को कर रहे जागरूक

प्रदेश के जांजगीर चांपा में उचित मुल्य की दुकानों पर इन दिनों बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया जा रहा है.

social-distance-is-being-taken-care-of-in-fair-price-shops-in-janjgir-champa
उचित मूल्य की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल

By

Published : Apr 12, 2020, 1:39 AM IST

जांजगीर चांपा:कोरोना संकट को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने तरीके से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. वहीं लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उचित मूल्य की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

उचित मूल्य की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल

दरअसल देश में कोरोना महामारी की वजह से गरीबों को 2 महीने का राशन मुफ्त में दिया जा रहा है. जिसके चलते उचित मुल्य की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगने लगी है. जिसके चलते उचित मुल्य की दुकानों पर भी सोशल डिंस्टेंसिंग के नियमों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

ग्रामीणों में कोरोना का भय

बता दें कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है. ऐसे में लोग खुद कोरोना से बचने के लिए उपाय कर रहे हैं. साथ ही दूसरे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वहीं उचित मुल्य की दुकानों के कर्मचारियों की ओर से लोगों को मास्क लगाने और सैनेटाइजर से हाथ धोने की बात लगातार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details