जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ के जांगजीर चांपा जिले के नगरदा कुर्दा गांव में एक घर से स्नेक रेस्क्यू टीम ने 12 सांप के बच्चे निकाले (12 snakes found in janjgir champa) हैं. नगरदा कुर्दा गांव के बृहस्पति कंवर अपने परिवार के साथ कुछ दिनों से खौफ में जी रहे थे. उसकी वजह सांप थे. क्योंकि उनके घर में सांपों का बसेरा था. हर दिन उनके घर में कोबरा सांप और कोबरा सांप के बच्चे निकल रहे थे. जिसकी वजह से पूरा परिवार दहशत में (Snake Rescue Expert Jitendra Sarathi rescued snakes) था.
दहशत में थे परिजन और ग्रामीण :बृहस्पति कंवर का परिवार इतना ज्यादा डर गया था कि जिस कमरे में सांपों का बसेरा था, वहां के आसपास जाना ही बंद कर दिया. जब भी उस कमरे से सांप के बच्चे बाहर निकलते तो उन्हें मार दिया जाता था. इतनी हिम्मत किसी में नहीं थी कि उस कमरे को खोल कर ये देख सके कि आखिरकार कोबरा सांप के बच्चे निकल कहां से रहें हैं.
12 सांप के बच्चों का हुआ रेस्क्यू:इसी तरह कुछ दिन गुजर गए. एक-एक करके पांच बच्चे मारे गए. फिर भी सांप का निकलना बंद नहीं हुआ तो उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम के जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू शुरू हुआ. करीब 8 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू में 12 सांप के बच्चे निकाले गए. जिसके बाद घर वालों के साथ गांव वालों ने राहत की सांस ली.