छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : रक्षाबंधन से एक दिन पहले बहन ने सूनी की कलाई, मौत - बहन ने की आत्महत्या

सिवनी गांव में नाबालिग छात्रा ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. रक्षाबंधन से एक दिन पहले हुई इस घटना से मृतका के दोनों भाई स्तब्ध हैं.

सिवनी गांव में नाबालिग छात्रा ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.

By

Published : Aug 14, 2019, 1:22 PM IST

जांजगीर-चांपा :रक्षाबंधन पर किसी भाई की अपनी सगी बहन न हो और उसकी कलाई सूनी रह जाए, तो शायद ये उतना दुखद नहीं होगा, लेकिन बहन रहते हुए भी अगर रक्षाबंधन के एक दिन पहले उसकी मौत हो जाए और भाई की कलाई सूनी रह जाए तो क्या कहेंगे.

रक्षाबंधन से एक दिन पहले खुद को आग लगाकर बहन ने की आत्महत्या

ऐसी ही जिले के सिवनी गांव के रानीपार में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों की एकलौती बहन ने खुद को आग लगाकर मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या का कारण अज्ञात है.

दोनों भाई हैं स्तब्ध
नाबालिग छात्रा ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त छात्रा के परिजन खेत में गए हुए थे. वहीं छात्रा के दोनों भाई स्कूल गए थे. जब दोनों भाई स्कूल से लौटे, तो घर का दरवाजा बंद मिला. आस-पास के लोगों की मदद से भाइयों ने दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा तो आंगन में बहन की जली हुई लाश पड़ी मिली.

रक्षाबंधन के एक दिन पहले बहन के उठाए इस कदम से दोनों भाई स्तब्ध हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details