जांजगीर-चांपाः प्रधान आरक्षक पर हमला करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवंबर 2020 के रात को एक ही परिवार के सात आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था. जिसमें एक हेडकंस्टेबल घायल हो गया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला ?
पुलिस ने बताया कि मुलमुला थाना के प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी पर हमला करने वाले एक ही परिवार के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार प्रधान आरक्षक भोलेनाथ तिवारी अपने स्टाफ के साथ 24 नवंबर 2020 को शराब, जुआ खेल रहे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए रेड करने गए थे. इसी बीच उनपर हमला कर दिया गया जिसमें वह घायल हो गए थे.