छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चाम्पा: सीड बॉल करेगा कमाल, भालू भी बाउंड्री नहीं करेंगे पार - वन समिति तुलसी साहू

पर्यावरण को हरा-भरा बनाने और क्षेत्र के भालूओं को संरक्षण देने जांजगीर चाम्पा के भालू मित्र दल की बेहतरीन पहल.

भालूओं को संरक्षण देने की गई पहल

By

Published : Jul 24, 2019, 6:37 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले के वन परिक्षेत्र सक्ती के ग्राम मसनियाकला में नेक पहल के तहत सीड बॉल रोपण का आयोजन किया गया. जिसमें दस गांवों के भालू मित्र दल शामिल हुए.

पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर वन अमले ने फेंके 95 हजार सीड बॉल.
सीड बॉल ऐसा बॉल है, जिनमें अलग-अलग पौधों के बीजों को मिट्टी के गोले बनाकर उनमें डाला जाता है और इन्हें वनांचल जैसे दुर्गम क्षेत्रों में फेंक दिया जाता है, जिससे पर्यावरण में हरियाली बनी रहे.


पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर फेंके 95 हजार सीड बॉल
सक्ती के रेंजर एमआर साहू सहित भालू मित्र दल, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्राम देवरी, मसनिया, पनारी, सलियाभाठा, रैनखोल, गुंजी, बाराद्वार, सोनगुड़ा, नगरदा, सेंदरी, उपकाचुआं जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर 95 हजार सीड बॉल फेंके.


भालूओं को संरक्षण देने की गई पहल
वन विभाग की यह महत्वकांक्षी योजना इसलिए चलाई जा रही है, ताकि जंगली जानवर अपने क्षेत्रों को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में न आएं. इन क्षेत्रों में भालू ज्यादा पाए जाते हैं, उन्हें संरक्षण देने यह पहल की गई.
फेंके गए सीड बॉलों से उगने वाले पौधों से भालूओं को उनके खाने के लिए फल मिलेंगे जिससे, उनकी भूख मिटेगी और इससे वो ग्रामीण इलाकों का रूख नहीं करेंगे.
वहीं पहाड़ों के किनारे-किनारे लगभग छह से सात तालाब बनाए गए हैं. जिससे ये जानवर अपनी प्यास बूझा सकें. इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, वन समिति सदस्य तुलसी साहू, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल सहित सक्ती वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारी और वन विद्यालय सक्ती के सभी प्रशिक्षु, कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details