छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत सचिव के साथ मारपीट, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिव संघ के सदस्य - अनिश्चितकालीन हड़ताल

पंचायत सचिव के साथ मारपीट के मामले में सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है. संघ की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाए.

secretary union sits on strike
हड़ताल पर बैठे सचिव संघ के सदस्य

By

Published : Dec 16, 2020, 2:37 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:14 AM IST

जांजगीर-चांपा: मालखरौदा ब्लॉक में सचिव संघ जनपद पंचायत कार्यालय के पास अनिश्चिकालीन हड़ताल कर रहा है. जिस कारण ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं. मालखरौदा सचिव संघ की ओर से जनपद पंचायत अकलतरा के अंतर्गत किरारी ग्राम पंचायत के सचिव के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ये हड़ताल की जा रही है.

हड़ताल पर बैठे सचिव संघ के सदस्य

7 दिसंबर को हुई थी घटना

किरारी ग्राम पंचायत के सचिव मोहम्मद इलाही के साथ 7 दिसंबर को ग्राम पंचायत भवन में जिले के जांच अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) के सामने ग्रामीणों ने मारपीट और दुर्व्यवहार किया था. इसकी शिकायत सचिव ने अकलतरा थाने में की. मामले में एफआईआर भी दर्ज कराया गया, लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पढ़ें:पटवारियों की हड़ताल ने बढ़ाई परेशानी, राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित

गिरफ्तारी की मांग

मालखरौदा ब्लॉक इकाई सचिव संघ के सदस्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. सदस्यों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक उनकी ये हड़ताल और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. इस धरना-प्रदर्शन में सचिव संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, कृष्णा कुमार चंद्रा, परमेश्वर पटेल, सुशीला भारद्वाज, रमेश साहू, दिनेश चन्द्रा, सफीक खान, पूर्णिमा यादव, बेदराम साहू, भागवत साहू सहित सभी ग्राम पंचायत के सचिव अपना सहयोग कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details