सरगुजा: अंबिकापुर से लगे खैरबार गांव में गुरुवार को एक स्कूल वैन तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर पलट गई. वैन में सवार 5 बच्चों में से एक को ही मामूली चोट आई है, लेकिन जिस तरीके से वैन पलटी है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वैन में सवार बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हुए होंगे.
सरगुजा : तेज रफ्तार स्कूल वैन पलटी, मची चीख पुकार - सरगुजा स्कूल वैन की खबर
अंबिकापुर से लगे खैरबार गांव में गुरुवार को एक स्कूल वैन तेज रफ्तार होने से पलट गई. घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया.
तेज रफ्तार स्कूल वैन पल्टी
ग्रामीणों ने बताया कि, 'वैन ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और तभी वैन अचानक सड़क किनारे खेत में पलट गई, जिसके बाद बच्चे चीख-पुकार मचाने लगे.'
आनन-फानन में ग्रामीणों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला. सूचना पर स्कूल के स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी बच्चे सुरक्षित हैं. वहीं एक बच्चे को मामूली चोट आई है. घटना के बाद से वाहन ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
Last Updated : Oct 17, 2019, 3:32 PM IST