जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस की दवा उपलब्ध होने का दावा करने वाले भैंसों ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच आकाश सिंह को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरंपच की उम्र 26 साल है.
सोशल मीडिया में कोरोना वायरस की दवा की अफवाह फैलाने वाला सरपंच गिरफ्तार - जांजगीर में सरपंच गिरफ्तार
कोरोना वायरस की उपलब्ध होने की अफवाह फैलाने वाले भैंसों ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच आकाश सिंह को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अफवाह फैलाने वाला सरपंच गिरफ्तार
दरअसल भैसों गांव के सरपंच अकाश सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल किया था, जिसमें कोरोना वायरस के 100 प्रतिशत शुद्ध इलाज वाली दवा होने का दावा उन्होंने किया था. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी और पुलिस ने 4 दिन पहले इस मामले में पामगढ़ थाना में FIR दर्ज की थी.
मंगलवार को पामगढ़ पुलिस ने भ्रामक प्रचार करने के मामले में सरपंच आकाश सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
Last Updated : Mar 31, 2020, 8:44 PM IST