जांजगीर चांपा:जांजगीर के भुतहा गांव में सरपंच की पीट-पीटकर हत्या (Sarpanch was beaten to death ) कर दी गई है. गांव के बेजा कब्जाधारियों पर सरपंच के मर्डर का (Sarpanch death in Janjgir) आरोप है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिसके बाद सरपंच संघ सहित ग्रामीण चक्का जाम (Chakkajam after sarpanch murder) कर बैठ गए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.
फसल काटने से रोकने का किया गया प्रयास
पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुतहा का है. जहां के सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्रा गांव के कुछ बेजा कब्जा धारियों को फसल काटने से रोकने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान बेजा कब्जा धारी करीब 10 से 15 लोग लाठी डंडे से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए और मौके से फरार हो गए.