जांजगीर-चांपा:डभरा ब्लॉक के केनापाली ग्राम पंचायत के सरपंच गुरबारी सिदार और सचिव मिथिलेश मरावी पर 14वें वित्त की राशि गबन करने का आरोप लगाया गया है. सरपंच और सचिव पर आरोप है कि उन्होंने 14वें वित्त की राशि जो करीब 1 लाख 70 हजार रुपये और 2 लाख रुपये बताई जा रही है. उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में खर्च करने के नाम पर डीएससी के माध्यम से निकालकर गबन कर लिया है. जबकि ग्राम पंचायत में प्रवासी मजदूरों की कुल संख्या सिर्फ 50 थी.
जानकारी के मुताबिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले 50 प्रवासी मजदूरों का खर्च शासन के निर्धारित दर के मुताबिक 42 हजार हो रहा है, लेकिन सरपंच और सचिव ने मनमानी करते हुए 14वें वित्त की राशि यानी 3 लाख 70 हजार रुपये को प्रवासी मजदूरों के नाम पर खर्च करना बताकर गबन कर लिया है. इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने डभरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 7 अगस्त को की थी. साथ ही सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने गठित की थी जांच टीम
ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 3 सदस्यी जांच टीम गठित की, जो जांच करने केनापाली पहुंची. जहां उन्होंने सरपंच और सचिव से जानकारी मांगी, लेकिन सरपंच और सचिव पूरी जानकारी नहीं दे पाए. वहीं जांच टीम के सामने खर्च किए गए राशि का गोल मोल जवाब देने लगे.