जांजगीर-चांपा:डभरा थाना क्षेत्र के शेरों गांव में अज्ञात नकाबपोश बदमाश किसान के घर में घुसे. आरोपियों ने किसान नेतराम के घर न सिर्फ लूट की बल्कि रस्सी से बांधकर पीटा भी. पिटाई करने के बाद बदमाश घर का सामान और जेवर उठा कर ले गए.
जांजगीर-चांपा: किसान को रस्सी से बांधकर पीटा, जेवर और सामान लूटा - ग्रामीण किसान के घर चोरी, पुलिस जांच में जुटी
जांजगीर-चांपा के डवरा में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की, साथ ही मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की है.
घायल किसान को बचाने के लिए पहुंचे घर के बाकी सदस्यों को भी बदमाशों ने रस्सी से बांध दिया था. किसान के मुताबिक घर के अलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवरात, जिसमें 3 तोला सोना और 65 तोला चांदी के साथ और लैपटॉप, मोबाइल की लूट हुई है.
वारदात के बाद पीड़ित ने रात 3 बजे फगुराम चौकी पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें पुलिस ने 1 लाख 50 हजार रुपये का सामान के लूट की जानकारी दी है. मामले में पुलिस लगातार अलग-अलग टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में है.