छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड शिक्षक के बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये की चोरी - क्राइम न्यूज

जांजगीर-चांपा जिले के बगरैला गांव के रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपये की लूट का केस सामने आया है. अज्ञात लुटेरों ने बाइक की डिक्की में रखे 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया है. शिकायत के बाद पुलिस केस में आरोपियों की तलाश कर रही है.

unknown-robbers
रिटायर्ड शिक्षक की बाइक से 50 की चोरी

By

Published : Feb 3, 2021, 10:46 PM IST

जांजगीर-चांपाःजिले में आए दिन चोरी और लूट की खबरें आ रही है. बगरैला गांव के रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपये की लूट का केस सामने आया है. शिक्षक से दिन दहाड़े 2 नकाबपोश बदमाश 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए हैं.

बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये की चोरी

नकाबपोश बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम

बगरैल के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक पदमलोचन पटेल पैसे निकालने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक चन्द्रपुर गए थे. रिटायर्ड शिक्षक ने सेवा सहकारी केंद्र में धान बेचा था. जिसकी रकम निकालने बैंक गये थे और बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रख दिये थे. पैसे डिक्की में रख रिटायर्ड शिक्षक सामान लेने किसी और दुकान चले गये. जहां से लौटने के बाद आकर देखा तो बाइक की डिक्की खुली हुई थी.

पढ़ें-धमतरीः शराब दुकान से 5 लाख से ज्यादा की चोरी

लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

रिटायर्ड शिक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो उसके बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये गायब थे. पैसे चोरी होने की शिकायत रिटायर्ड शिक्षक के बेटे ने डभरा थाने में दर्ज कराई है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details