जांजगीर-चांपाःजिले में आए दिन चोरी और लूट की खबरें आ रही है. बगरैला गांव के रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपये की लूट का केस सामने आया है. शिक्षक से दिन दहाड़े 2 नकाबपोश बदमाश 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए हैं.
नकाबपोश बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम
बगरैल के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक पदमलोचन पटेल पैसे निकालने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक चन्द्रपुर गए थे. रिटायर्ड शिक्षक ने सेवा सहकारी केंद्र में धान बेचा था. जिसकी रकम निकालने बैंक गये थे और बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रख दिये थे. पैसे डिक्की में रख रिटायर्ड शिक्षक सामान लेने किसी और दुकान चले गये. जहां से लौटने के बाद आकर देखा तो बाइक की डिक्की खुली हुई थी.