जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिले के गंगरेल बांध से पानी छोड़ने से महानदी, शिवनाथ नदी और लीलागर नदी का जल स्तर बढ़ गया है. महानदी का जल स्तर बढ़ने से शिवरीनारायण महानदी शबरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है.
जांजगीर में अलर्ट जारी: इतना ही नहीं भारी बारिश से जांजगीर चांपा से बलौदाबाजार जिला का संपर्क टूट गया है. वहीं, चंद्रपुर इलाके में भी महानदी का पानी रिहायशी एरिया में पहुंच गया है. साथ ही बिलासपुर और जांजगीर के बीच कूटीघाट गांव के लीलागर नदी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. जिला प्रशासन ने नदी किनारे की आबादी को सुरक्षित स्थान में जाने के लिए मुनादी करा दी है. साथ ही अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इन जिलों से टूटा संपर्क:बता दें कि जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग बारिश से बचने को अपने घरों में दुबके बैठे रहे. इस बारिश का कहर नदी किनारे बसे गांव में तबाही लेकर आई है. जिले के लीलागर नदी, शिवनाथ नदी, महानदी और हसदेव नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. शिवरीनारायण के शहरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. जिला प्रशासन ने पुल से आवागमन पर रोक लगा दी है. शबरी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण जांजगीर चांपा जिला और बलौदा बाजार जिला का संपर्क टूट गया है. लीलागर नदी का जल स्तर बढ़ने से कुटीघाट पुल से भी आवागमन बाधित हो गया है. जिसके कारण बिलासपुर जिला से संपर्क टूट गया है. इसके अलावा चंद्रपुर इलाके में भी कई गांव में पानी भरने लगा है.