जांजगीर-चांपा: प्रदेश में सड़क हादसे के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिले में सोमवार की सुबह दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक चालक केबिन में फंस गया. 8 घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका. हालांकि इस हादसे में दूसरे चालक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है.
जांजगीर-चांपा: दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत में 8 घंटे फंसा रहा ट्रक ड्राइवर - road accident in janjgir champa
जांजगीर-चांपा में हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि ड्राइवर घंटों केबिन में फंसा रहा. घंटों मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया.
सड़क हादसा
जिले के थाना हसौद के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह नहर के पास दो ट्रकों के आमने-सामने आने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक केबिन में फंस गया. ट्रक को कटर से काट कर स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया. घायल चालक ललन भिलाई का रहने वाला है. फिलहाल उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया.
सड़क हादसों के लिहाज से प्रदेश के टॉप 10 जिले (1 जनवरी से 30 नवंबर 2020 तक)
जिला | मृतकों की संख्या |
रायपुर | 437 |
बिलासपुर | 264 |
राजनांदगांव | 253 |
रायगढ़ | 232 |
महासमुंद | 198 |
कोरबा | 189 |
जांजगीर | 183 |
दुर्ग | 178 |
बलौदाबाजार | 175 |
सूरजपुर | 159 |
Last Updated : Feb 8, 2021, 4:53 PM IST