जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर के टूंडरी गांव में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है. मृतक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला का रहने वाला था. जो कोयले से लदी गाड़ी लेकर जांजगीर चांपा आया था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई.
जांजगीर-चांपा: सड़क हादसे में एक शख्स की मौत - जांजगीर-चांपा की खबर
जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर के टूंडरी गांव में सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला था.
कॉनस्पेट इमेज
ट्रक ड्राइवर बीती रात करीब 3 बजे के टूंडरी में सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी सिर बुरी तरह से कुचल गया. सिर कुचलने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल डभरा पुलिस शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए लाई है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है.