जांजगीर चांपा: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालदेवरी के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जांजगीर चांपा: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत - एक गंभीर रूप से घायल
बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालदेवरी के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बस एक निजी ट्रेवल्स की बताई जा रही है. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद उसने 3 मवेशी को भी अपनी चपेट में ले लिया. घायल युवक को बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है.
मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देते हुए बस चालक के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए फिलहाल पुलिस बस के साथ फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है.