जांजगीर चांपा: केरा गांव में बेकाबू हाइवा सड़क किनारे घर में घुस गया. देर रात यह हादसा हुआ. जिसमें घर का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि घर में सो रहे 40 से अधिक लोग बाल-बाल बच गए. हादसे में हाइवा चालक और हेल्पर घायल हो गए हैं. जिसे इलाज के लिए केरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया
अनियंत्रित हाइवा घर में घुसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 5 बजे हुआ. जब एक हाइवा सड़क किनारे एक घर में जा घुसा. घर के अंदर सो रहे 4 से अधिक लोग बाल बाल बच गए. अनियंत्रित हाइवा के घर में घुसने के बाद सभी सदस्य बाहर निकले और पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा में फंसे चालक और हेल्पर को बाहर निकाल कर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.