जांजगीर-चांपा: बीती रात जूते-चप्पल की दुकान में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है. मंगलवार की रात हुई आगजनी की इस घटना में दुकान संचालक को करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना में एक कार भी जल गई है.
पूरी दुकान जलकर खाक
मंगलवार की देर रात 11 बजे जांजगीर के मुख्य मार्ग पर तंबू में संचालित जूते-चप्पल की दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी. आगजनी की घटना में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है. दमकल की गाड़ियों ने इस दौरान आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन तेज आग की वजह से पूरी दुकान जल गई थी. वहीं एक कार भी जल गई है.