जांजगीर-चांपा:प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है. खरीदी केंद्र से अब धान का उठाव राइस मिलर्स करेंगे, लेकिन इस बार आसार कुछ ठीक नहीं लग रहे है. राइस मिलर्स को पिछले सीजन के कस्टम मीलिंग का पैसा अब तक नहीं मिला है. जिले के 165 से ज्यादा राइस मिलर्स की पेंडिंग राशि लगभग साढ़े 3 सौ करोड़ रुपये है. जिससे मिलर्स ने साफ शब्दों में भुगतान नहीं होने पर इस बार कस्टम मिलिंग नहीं करने की चेतावनी दी है.
कस्टम मिलिंग नहीं करने की चेतावनी
जिले के राइस मिलरों की आर्थिक दशा खराब होने लगी है. राइस मिलर्स को पिछले सीजन के कस्टम मीलिंग का पैसा अब तक नहीं मिला है. जिले के 165 से ज्यादा राइस मिलर्स की पेंडिंग राशि लगभग साढ़े 3 सौ करोड़ रुपये है. इस मामले में राइस मिलर्स का कहना है कि अगर लंबित राशि का भुगतना नहीं हुआ तो वे इस बार कस्टम मिलिंग नहीं कर पाएंगे.