जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण जिला मुख्यालय के शासकीय बालक छात्रावास में दूसरे राज्यों और दूसरे जिलों से आए लोग फंसे हैं. इस दौरान प्रशासन की ओर से यहां फंसे लोगों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
छात्रावास में रह रहे लोगों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. फंसे हुए लोगो में से 13 लोग मध्यप्रदेश, 2 उत्तरप्रदेश, 1 दिल्ली और 2 लोग कोलकाता के रहने वाले हैं. बाकी जो लोग हैं वह दूसरे जिलों से यहां आकर फंसे हैं.