जांजगीर-चांपा :ऐसा कहा जाता है कि बड़ा काम करने के लिए जज्बे की जरुरत होती है. इंसान का जज्बा उसे किसी भी चीज को पाने के लिए मदद करता है. ऐसा ही एक जज्बा जांजगीर-चांपा में देखने को मिला.जहां प्रशासनिक टीम ने बोरवेल के अंदर से फंसे राहुल साहू को जान पर खेलकर बचाया है.इस रेस्क्यू को भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन कहा जा रहा है. जिसमे NDRF, राज्य शासन, कोल इंडिया और सेना की टीम ने संयुक्त रुप से हिस्सा लिया. इस टीम में अफसरों से लेकर मजदूरों तक की भूमिका सराहनीय रही है. आज हम आपको मिशन राहुल के उन जांबाज योद्धा से मिलाने जा रहे ( Real Hero of Janjgir Champa Mission Rahul) हैं. जिसने राहुल को बोरवेल के अंदर से निकाला और सेफ्टी बेल्ट बांधकर एंबुलेंस तक पहुंचाया.
कैसे हुआ ऑपरेशन : जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा के पिहरीद गांव (Pihrid village of Malkharoda in Janjgir Champa district) में शुक्रवार 10 जून को 4 बजे जिले के तमाम अधिकारियों का आना-जाना शुरु हो गया. 10 साल के राहुल साहू को बोरवेल के अंदर से बाहर निकालने की तरकीब सोच रहे थे. राज्य शासन और जिला प्रशासन ने राहुल को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. SDRF, NDRF के साथ ही आर्मी की मदद ली गई. इसके साथ ही प्रदेश भर में अंडर ग्राउंड सिस्टम पर काम करने वाले निजी और शासकीय संस्थानों के एक्सपर्ट्स को बुलाया गया. रायपुर केक टनलाइड इंफ्रा लिमिटेड जो सीवरेज सिस्टम बनाने का काम कर रही है. उनके एक्सपर्ट और मजदूर भी पिछले पांच दिन से इस ऑपरेशन में जुटे थे. ये सभी NDRF और सेना के निर्देशन में काम कर रही थी.
राहुल तक कौन पहुंचा पहले : राहुल साहू कारेस्क्यू सफल हो चुका है.राहुल को बोर के अंदर से सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाने वाले मजदूर मालदा पश्चिम बंगाल के हैं. इन मजदूरों ने ही रेस्क्यू के दौरान बाधा बन रहे पत्थर में होल करके टनल बनाया और अपनी जान पर खेलकर टनल के अंदर घुसे.इसके बाद राहुल को सेफ्टी बेल्ट से बांधकर गड्ढे से बाहर निकालकर सुरक्षित इलाज के लिए एंबुलेंस तक लाया गया. इस मिशन में शामिल अफसरों और मजदूरों ने राहुल के ऑपरेशन की जानकारी साझा (Rahul Sahu was trapped in the borewell of Janjgir) की.
कैसा बनाया गया टनल : टनल का काम कर रहे एक्सपर्ट भावेश साहा ने बताया कि ''बोर के बाजू में पैरलल 63 फीट गहरे खाई की खुदाई करने के बाद उसके नीचे बोर तक पहुंचने के लिए टनल बनाने का काम शुरू हुआ. शुरूआत में तेजी से काम चला. लेकिन चट्टान मिल रहे थे. इसके कारण सुरंग में उसे काटकर निकालने में दिक्कतें हो रही थी. अंदर एक के बाद एक चट्टान मिलने से उसे तोड़कर बाहर निकालने में दिक्कत आ रही थी.चट्टान नहीं होती तो राहुल दो दिन पहले ही बाहर आ जाता.''