छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में कच्ची महुआ शराब के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार - Janjgir Champa Congress leader arrested

जांजगीर चांपा में कच्ची महुआ शराब के साथ तस्कर को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Raw mahua liquor smuggling in Janjgir Champa) है. आरोपी के पास से पुलिस ने 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.

Raw Mahua liquor smuggling in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में कच्ची महुआ शराब तस्करी

By

Published : Jun 24, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 1:46 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ पुलिस ने 50 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Raw mahua liquor smuggling in Janjgir Champa ) है. पकड़े गये आरोपी का नाम संतोष कोसले बताया जा रहा है. आरोपी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) का अध्यक्ष है. आरोपी लंबे समय से अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहा था.

महुआ शराब के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज: जांजगीर एएसपी अनिल सोनी ने बताया ''मुखबिर की सूचना पर आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तारी की गई. आरोपी के पास से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है. संतोष कोशले के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.''

यह भी पढ़ें:जानिए क्यों दो शराब तस्कर नहीं भाग पाए बचकर ?

कांग्रेस नेता है आरोपी:आरोपी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग का अध्यक्ष है. कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ केरा गांव के लोगों ने कई बार शिकायत की. हालांकि आरोपी हर बार पुलिस से बच जाता था. लेकिन इस बार नवागढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 24, 2022, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details