जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ पुलिस ने 50 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Raw mahua liquor smuggling in Janjgir Champa ) है. पकड़े गये आरोपी का नाम संतोष कोसले बताया जा रहा है. आरोपी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) का अध्यक्ष है. आरोपी लंबे समय से अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहा था.
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज: जांजगीर एएसपी अनिल सोनी ने बताया ''मुखबिर की सूचना पर आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तारी की गई. आरोपी के पास से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है. संतोष कोशले के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.''