जांजगीर चांपाः रुझानों में प्रदेश में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है. इधर जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की हार हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी गुहाराम अजगले ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज को हरा दिया है. ETV भारत से खास बातचीत करते हुए जांजगीर-चांपा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज ने कांग्रेस की हार पर हैरानी जताई है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- 'कुछ ना कुछ तो हुआ होगा' - jangir champa
रवि ने कहा कि, 'विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में परिणाम उसके विपरीत हैं'. उन्होंने कहा कि, 'भूपेश सरकार ने किसानों और आम लोगों को काफी फायदा पहुंचाया था. हार से हम काफी हैरान हैं, मुझे उम्मीद नहीं थी कि हमें ऐसी हार का सामना करना पड़ेगा'.
रवि ने कहा कि, 'विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में परिणाम उसके विपरीत हैं'. कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि, 'भूपेश सरकार ने किसानों और आम लोगों को काफी फायदा पहुंचाया था. हार से हम काफी हैरान हैं, मुझे उम्मीद नहीं थी कि हमें ऐसी हार का सामना करना पड़ेगा'.
'जनता बीजेपी के झूठ को नहीं समझ पाई'
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि, 'जनता बीजेपी के झूठ को समझ नहीं पाई, जिसके कारण ये परिणाम देखने को मिल रहा है'. रवि ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मिडिया रिपोर्टस में मोदी लहर को नकारा जा रहा था, जिससे लगता है कि ईवीएम में कुछ ना कुछ हुआ होगा'.