शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - रेप का आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम नंदराम अजगल्ले बताया जा रहा है.
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
By
Published : Oct 21, 2020, 10:14 PM IST
जांजगीर-चांपा: डभरा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम नंदराम अजगल्ले बताया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ता क्राइम
छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है, बावजूद इसके चोरी, हत्या और दुष्कर्म के केस लगातार बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था.