जांजगीर-चांपा:जिले में दुष्कर्म की एक और वारदात सामने आई है. पीड़िता ने डभरा थाना में 5 मई 2020 को आरोपी पुरनलाल सोन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि बारापीपर गांव में रहने वाले पुरनलाल सोन ने शादी का झांसा देकर नवंबर 2016 से 3 मई 2020 तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जिसपर डभरा पुलिस ने आरोपी पूरनलाल सोन के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार डभरा थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. वहीं महिला संबंधित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डभरा पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर ही छिपकर रह रहा है. मुखबिर की सूचना पर डभरा पुलिस 24 अगस्त को आरोपी पुरनलाल सोन के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: रायगढ़: अश्लील वीडियो बनाकर युवती को कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में नाबालिगों और युवतियों के साथ दुष्कर्म का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन गंभीर अपराध हो रहे हैं. पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है, लेकिन वारदातें नहीं रुक पा रही है. हाल के कुछ महीनों में प्रदेश में बच्चियों और युवतियों के साथ कई गंभीर वारदातें हुई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. 24 अगस्त को ही चिखली थाना इलाके के एक गांव में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. वहीं हाल के कुछ महीनों की बात की जाए तो जुलाई महीने में कोरिया में रेप की कोशिश के बाद 5 साल की बच्ची को कुएं में फेंकने के बाद उसके चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. जशपुर में 5 साल की पहाड़ी कोरवा बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मुंगेली में एक युवक ने मासूम बच्ची से अनाचार की कोशिश की. बच्ची के विरोध करने पर उसे जिंदा जलाकर मार डाला था.
छत्तीसगढ़ में बढ़ रही रेप की वारदात
- 24 अगस्त को रायगढ़ में अश्लील वीडियो बनाकर युवती को कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार.
- 24 अगस्त को रायपुर में महिला शिक्षक से दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार.
- 24 अगस्त को राजनांदगांव में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार.
- 20 अगस्त को बिलासपुर में शादी का झांसा देकर आरक्षक ने प्रेमिका के साथ किया दुष्कर्म.
- 19 अगस्त को बलौदाबाजार में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पामगढ़ से गिरफ्तार.
- 20 अगस्त को दुर्ग मेंं आपसी विवाद के कारण युवक पर दोस्त की बुजुर्ग मां से दुष्कर्म का आरोप.
- 12 अगस्त को रायपुर के अभनपुर में नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म.
- 10 अगस्त को रायपुर में 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी मौलाना गिरफ्तार.
- 9 अगस्त को शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म.
- 9 अगस्त को स्कूल के साथी ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म.
- 8 अगस्त को बेमेतरा में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश.
- 5 अगस्त को शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार.
- 2 अगस्त को बालोद थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप.
- 1 अगस्त को जांजगीर-चांपा में 7 साल की मासूम से रेप.