छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निधि संग्रहण के लिए राम भक्तों ने निकाली बाइक रैली - bike rally in Janjgir Champa

राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों ने जांजगीर चांपा में बाइक रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने निधि संग्रह के लिए भी लोगों को जागरूक भी किया.

जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा

By

Published : Jan 30, 2021, 7:50 PM IST

जांजगीर चांपा: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों ने बाइक रैली निकाली. रैली के माध्यम से उन्होंने निधि संग्रह के लिए भी जनजागरूकता अभियान चलाया. इस रैली को आम जनता का समर्थन मिला. लोगों ने रैली पर फूल भी बरसाये. निधि संग्रह को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति राम मंदिर के नाम पर चंदा नहीं ले सकता है. जो व्यक्ति इसके लिए अधिकृत है, वह ही चंदा लेगा.

राम भक्तों ने निकाली बाइक रैली

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में साफ कहा है कि कोई भी व्यक्ति राम मंदिर के नाम पर चंदा नहीं ले सकता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले दिनों बिलासपुर में एक महिला के खिलाफ एफआईआर हुई थी. वो महिला अनाधिकृत तौर पर रसीद छपवा कर चंदा ले रही थी. दूसरे राज्यों में भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आई है. कुछ लोग रसीद बुक लिए चंदा उगाही कर रहे हैं.

पढ़ें : श्रीराम मंदिर के लिए अनाधिकृत व्यक्ति नहीं ले सकते चंदा: सीएम बघेल

अनाधिकृत व्यक्ति चंदा नहीं ले सकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट से जानकारी मांगी गई है कि छत्तीसगढ़ में उनकी ओर से चंदा लेने के लिए किसे अधिकृत किया गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति चंदा नहीं ले सकता है. जनता और सरकार दोनों को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि इस काम के लिए किसे नियुक्त किया गया है. इसके बाद जो गलत करेगा उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.

राम मंदिर निधि संग्रह

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे. राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की घोषणा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महा-सचिव चंपत राय ने कहा था कि आगामी मकर संक्रांति (15 जनवरी) से माघ-पूर्णिमा(27 फरवरी) तक चलाने वाले इस सघन अभियान में विहिप कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क करेंगे. देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details