छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजागीर में रेलवे ने कब्जाधारियों को भेजा नोटिस, मचा हड़कंप - कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा

Janjgir latest news जांजगीर में रेलवे विभाग ने अपनी जमीन में बसे हजार से अधिक परिवारों को कब्जा हटाने का नोटिस भेजा है. नोटिस में 7 दिन के अंदर जगह खाली करने को कहा गया है. रेलवे का नोटिस मिलते ही क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है.

Railway sent notice to leave land to occupants
रेलवे ने कब्जाधारियों को भेजा जमीन खाली करने का नोटिस

By

Published : Dec 5, 2022, 11:09 PM IST

जांजगीर चांपा: रेलवे परिक्षेत्र में बसे परिवारों को इन दिनों घर से बेघर होने की चिंता सताने लगी है. रेलवे विभाग ने रेलवे की जमीन में बसे 1 हजार से अधिक परिवारों को कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया है. जिसमे सभी 1 हजार से अधिक परिवारों को 7 दिन के अंदर जगह खाली करने की को कहा गया है. नोटिस मिलते ही क्षेत्र के लोग नगर पालिका चांपा अध्यक्ष को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर से इस मामले में दखल देकर बेघर होने से बचाने की गुहार लगाई है. कलेक्टर ने मामले में रेलवे विभाग के अधिकारी से बातचीत कर उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. Janjgir latest news

रेलवे ने कब्जाधारियों को भेजा जमीन खाली करने का नोटिस
जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाने पहुंचे: चांपा नगर पालिका क्षेत्र के 5 वार्ड की बसाहट 50 वर्षो से रेलवे की जमीन पर है. लोग लंबे समय से बेजा कब्जा की जमीन पर अपना आशियाना बना कर रह रहे हैं और वार्ड के सदस्य के रूप में वोट भी डाल रहे हैं. लेकिन हाल ही में रेलवे प्रशासन द्वारा 15 सौ से अधिक परिवार को रेलवे की जमीन छोड़ने के नोटिस कर दिया है. रेलवे की इस नोटिस से लोगो में हड़कंप मच गया है. लोग किसी तरह अपने रहने के लिए आशियाना की मांग को लेकर चांपा नगर पालिका अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा में भाजयुमो का प्रदर्शन, लाइवलीहुड कॉलेज में भ्रष्टाचार का आरोप


3 साल से विस्थापन के लिए नहीं मिली जमीन:रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को रेलवे प्रशासन से नोटिस मिली. जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत और पार्षदों ने कलेक्टर के जनदर्शन में वार्ड के लोगों के साथ पहुंचे. सभा ने रेलवे से मिले नोटिस के संबंध में जानकारी दी और कलेक्टर से इन परिवारों को पुनर्वास के लिए स्थान दिलाने की मांग की.

नगर पालिका चांपा अध्यक्ष जय थवाईत ने कहा कि "रेलवे के जमीन में वर्षो से रह रहे लोगों को विस्थापन के लिए 3 साल पहले भी प्रपोजल बनाया गया था. राजस्व विभाग द्वारा 10 एकड़ जमीन चिन्हांकित करने की कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन अब तक राजस्व विभाग द्वारा जमीन चिन्हांकित नहीं किया गया है. अगर जमीन मिल जाए, तो विस्थापितों को उनका मकान देने में मदद होगी."

कलेक्टर ने मदद का दिया आश्वासन: इस मामले में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने वार्ड वासियों और जन प्रतिनिधियों से चर्चा की. रेलवे की नोटिस के संबंध में रेलवे के अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकलने का उन्होंने भरोसा दिलाया.

रेलवे लाइन विस्तार के लिए योजना बना रहा रेलवे: चांपा नगर का अधिकांश भाग रेलवे के जमीन पर ही बसा हुआ है. हाल ही में रेलवे प्रशासन ने जिला प्रधान और पुलिस की मदद से रेलवे स्टेशन से सामने की अतिक्रमण को मुक्त कराया है. जिसके बाद चांपा नगर का रेलवे स्टेशन गेट अब आकर्षक और सड़कें चमचमा रही है. अब रेलवे ने रेलवे लाइन विस्तार के लिए योजना बनाना शुरू किया है. जिसके लिए रेलवे अपनी जमीन से कब्जा मुक्त करने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details