छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Railway Over Bridge Inauguration: सीएम बघेल रेलवे ओवर ब्रिज का करेंगे शुभारंभ, चांपा और जांजगीर की दूरी होगी कम

Railway Over Bridge Inauguration चाम्पा और जांजगीर की दूरी को कम करने वाला रेलवे ओवर ब्रिज शनिवार को लोगों के लिए खुल जाएगा. लोगों को इस ब्रिज के लिए 10 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. सीएम शनिवार को इस आरओबी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.

Railway Over Bridge Inauguration
सीएम बघेल रेलवे ओवर ब्रिज का करेंगे शुभारंभ

By

Published : Jun 30, 2023, 10:11 PM IST

सीएम बघेल रेलवे ओवर ब्रिज का करेंगे शुभारंभ

जांजगीर चाम्पा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को जिलावासियों को रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात देंगे. चाम्पा और जांजगीर के बीच बने रेलवे ओवर ब्रिज का कल वर्चुअल लोकार्पण होगा. इस ब्रिज से लोगों को रेलवे फाटक से निजात मिलेगी. खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज आखिरकार लोगों के लिए खुल गया है. साल 2012 में इस ब्रिज के निर्माण की शुरुआत हुई थी.

लोगों को होगी सुविधा:इस रेलवे ओवर ब्रिज की लम्बाई 1167 मीटर है. जिसमें 117 मीटर रेलवे का एरिया भी शामिल हैं. 10 साल पहले 29 करोड़ की स्वीकृति से शुरू हुए काम को 2018 में पीडबलूडी ने पूरा कर लिया था. लेकिन रेलवे का 117 मीटर एरिया का काम 2023 में पूरा हुआ. आरओबी का काम पूरा होने के बाद क्षेत्र की जनता लंबे समय से इसके शुरू होने का इंतजार कर रही थी. अब शनिवार को इसके वर्चुअल उद्घाटन के बाद चाम्पा और जांजगीर के बीच की दूरी कम हो जायेगी.

आरओबी का सीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन:जिला प्रशासन ने खोखसा रेलवे ब्रिज के उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है. एडिशनल कलेक्टर एसपी वैद्य ने बताया कि"चाम्पा और जांजगीर के बीच खोखसा रेलवे फाटक में लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है. लोगों की सुविधा देने के लिए आरओबी का काम 10 साल पहले शुरू हुआ था, जो तकनीकी कारणों से रुका हुआ था. लेकिन अब आरओबी का काम पूरा हो गया है."

Sakti Farmers Built Road : सक्ती के किसानों ने दिखाई शक्ति, चंदा और श्रमदान कर बनाई सड़क
Janjgir Champa News : पानी बर्बादी की एक और तस्वीर, टेस्टिंग के नाम पर खाली किया स्वीमिंग पूल
Sakti News: अवैध प्लाटिंग पर धड़ल्ले से बन रहे मकान, कांग्रेसी नेता की धौंस के आगे फीकी पड़ी कार्रवाई

रेलवे ओवर ब्रिज का काम पूरा होने के बाद से लोगों में काफी खुशी है. जिले की जनता इसे बड़ा सौगात मान रही है. लोगों को इस ब्रिज के शुरू होने से काफी सहूलियत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details