जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिले में मिलिंग में चावल जमा नहीं करने वाले मिलर्स के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. आज खाद्य विभाग ग्राम बनारी के श्री बालाजी राइस मिल में छापेमार कार्रवाई की गई. मिल की जांच में अनियमितता पाए जाने और कस्टम मिलिंग कार्य में लापरवाही के कारण राइस मिल में 208 क्विंटल धान और 102 क्विंटल चावल को जब्त कर लिया गया है. खाद्य विभाग की इस कारवाई से राइस मिलर्स में हड़कंप मच गया है.
ये है पूरा मामला:बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के धन को समर्थन मूल्य में खरीदी के बाद राइस मिलर को चावल बनाने और कस्टम मिलिंग के लिए धान दिया गया है. लेकिन जिले के कई राइस मिलर धान परिवहन कर अपने मिल में चावल संग्रहित करने में लगे हुए हैं. तय समय में चावल की कस्टम मिलिंग नही हो पा रही है. मिलर्स की इस मनमानी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कारवाई की चेतावनी दी है. कस्टम मिलिंग बाद भी भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में चावल जमा करने में मिलर्स रुचि नहीं ले रहे हैं.