छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के श्रीबालाजी राइस मिल में छापा, 7 लाख का चावल जब्त - Raid on rice mill in Janjgir Champa

जांजगीर चापा में श्रीबालाजी राइस मिल में छापेमार कार्रवाई की गई. छापेमार कार्रवाई के दौरान 7 लाख का धान और चावल जब्त किया गया. इस कार्रवाई के बाद जांजगीर के मिलर्स में हड़कंप मच गया है.

Raid in Shribalaji Rice Mill
श्रीबालाजी राइस मिल में छापा

By

Published : Aug 17, 2022, 6:40 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिले में मिलिंग में चावल जमा नहीं करने वाले मिलर्स के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. आज खाद्य विभाग ग्राम बनारी के श्री बालाजी राइस मिल में छापेमार कार्रवाई की गई. मिल की जांच में अनियमितता पाए जाने और कस्टम मिलिंग कार्य में लापरवाही के कारण राइस मिल में 208 क्विंटल धान और 102 क्विंटल चावल को जब्त कर लिया गया है. खाद्य विभाग की इस कारवाई से राइस मिलर्स में हड़कंप मच गया है.

ये है पूरा मामला:बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के धन को समर्थन मूल्य में खरीदी के बाद राइस मिलर को चावल बनाने और कस्टम मिलिंग के लिए धान दिया गया है. लेकिन जिले के कई राइस मिलर धान परिवहन कर अपने मिल में चावल संग्रहित करने में लगे हुए हैं. तय समय में चावल की कस्टम मिलिंग नही हो पा रही है. मिलर्स की इस मनमानी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कारवाई की चेतावनी दी है. कस्टम मिलिंग बाद भी भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में चावल जमा करने में मिलर्स रुचि नहीं ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें:महानदी की बाढ़ से जांजगीर चांपा टापू में तब्दील

मिलर को किया गया ब्लैक लिस्टेड: इस विषय में जिला खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि "श्रीबालाजी राइस मिलर के खिलाफ छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर धान और चावल को शासन के पक्ष में राजसात करते हुए आगामी सत्र में काली सूची में दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. कस्टम मिलिंग के काम में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है". कुछ दिन पहले ही कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने राइस मिल संचालकों की बैठक को लेकर समय सीमा में चावल जमा करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने लापरवाही किये जाने पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. आगे भी कस्टम मिलिंग में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कारवाई की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details