जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के पिहरीद गांव के बोरवेल में फंसे राहुल साहू को पांच दिन हो गए (Rahul sahu Rescue Operation Updates) हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही है. राहुल साहू और जिंदगी के बीच अभी चट्टान (Rahul Sahu trapped in borewell of Janjgir Pihrid Village) है. रेस्क्यू टीम ने राहुल तक पहुंचने के लिए टन बनाया है. लेकिन राहुल और टनल के बीच में चट्टान है. जिसे रेस्क्यू टीम हटाने का काम कर रही है. जांजगीर के बोरवेल में फंसे राहुल का लोकेशन रेस्क्यू टीम को पता चला है. राहुल जहां बैठा है वहां जाने के लिए रेस्क्यू टीम ने टनल बना लिया है. टनल के ऊपर के पत्थर को तोड़ गया है. टनल के नीचे के पत्थर को तोड़ा ( fifth day rescue operation of Rahul Sahu) जा रहा है.
विक्टिम लोकेशन कैमरे की मदद से राहुल तक पहुंचा जा रहा: विक्टिम लोकेशन कैमरा (Victim Location Camera) की मदद से राहुल की वास्तिक लोकेशन का पता लगाया गया है. राहुल तक इस कैमरे की तस्वीरों की मदद से पहुंचा जा रहा है. इस वीएलसी कैमरे से दीवार या चट्टान के उस पार से आने वाली आवाजों को आसानी से सुनकर राहुल साहू की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. एनडीआरएफ और रेस्क्यू टीम लगातार इस कैमरे की मदद से राहुल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CG biggest rescue operation: रेस्क्यू टीम ने पता किया राहुल की लोकेशन
सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में क्या हुआ ?: सोमवार को रात 12 बजे तक करीब 80 घंटे से ज्यादा का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम राहुल के नजदीक तक पहुंच गई थी. सोमवार को राहुल की रेस्क्यू टीम से दूरी महज चार फीट थी. लेकिन यहां बड़ी चट्टान बाधा बन गई. ड्रिल मशीन से काम रोककर हाथ से चट्टान तोड़ने का काम किया गया. मंगलवार सुबह तक लगातार खुदाई होती रही.