छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बोरवेल में फंसे राहुल की सलामती के लिए दुआ

जांजगीर चांपा के पिहरीद गांव में 12 साल का बच्चा राहुल बोरवेल में गिर (Rahul rescue continues borewell in janjgir champa ) गया. राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. सभी राहुल की सलामती की दुआ कर रहे हैं.

Rahul trapped in borewell
बोरवेल में फंसे राहुल

By

Published : Jun 11, 2022, 4:46 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरीद में शुक्रवार दोपहर 3 बजे 12 साल का बच्चा राहुल बोरवेल में गिर (Rahul rescue continues borewell in janjgir champa ) गया. राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेल रहा था. इसी दौरान फिसल कर बोरवेल में जा गिरा. फिलहाल बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है. सभी राहुल की सलामती की दुआ कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने भी राहुल के परिजनों से बात कर उन्हें आश्वासन दिया है.

ऐसे पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन: बोरवेल में फंसे बच्चे राहुल का रेस्क्यू जारी है. बच्चे की गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. बच्चे तक खाने के सामान को भेजा जा रहा है. बीच-बीच में बच्चे की परिजनों से बातचीत करायी जा रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं. पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तैनात है. मेडिकल एम्बुलेंस और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था भी की गई है. आसपास बेरिकेडिंग और लाइटिंग की गई है. कलेक्टर के निर्देशन में ओडिशा के कटक से एक्सपर्ट मोहंती से भी आवश्यक परामर्श लिया जा रहा है.

ऐसे की जा रही बच्चे को निकालने की तैयारी:कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ से बड़ी-बड़ी मशीने मंगाई गई है. जेसीबी के माध्यम से बोरवेल के कुछ मीटर पहले तक खुदाई भी कर ली गई है. लेकिन बोरवेल के भीतर रस्सी गिराने के बाद भी राहुल से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि बच्चा सो गया है. एनडीआरएफ ने निर्णय लिया है कि जेसीबी से लगभग 60 से 65 फीट खुदाई कर टनल बनाया जाएगा और फंसे हुए बच्चे तक पहुंचा जाएगा. 4 बड़ी मशीनें लगाई गई है. हालांकि अबतक राहुल को निकालने में सफलता नहीं मिल पाई है. जिला प्रशासन के साथ ओडिशा की एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है. स्वास्थ्य विभाग और एक्सपर्ट टीम कैमरा से बच्चे के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे हैं. वहीं, परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण मौके में डटे हुए हैं. सभी बच्चे के कुशल रेस्क्यू के लिए दुआ कर रहे है.

यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा: 24 घंटे बाद भी बोरवेल में फंसी मासूम की सांस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से की चर्चा:पिहरिद गांव में बोरवेल में गिरे राहुल की रेस्क्यू के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार जुटी हुई है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर से वास्तु स्थिति की जानकारी ली. बच्चे के पिता लाला राम साहू से भी चर्चा की. लाला राम साहू ने अपने घर के पीछे खुदे बोर को सुरक्षित रखने के लिए पहले कुछ इंतजाम खुद के द्वारा किया जाना बताया, लेकिन इस दुर्घटना का उन्हें जरा सा भी अंदेशा नहीं था. बच्चे के पिता ने मुख्यमंत्री से बच्चे को सकुशल वापस दिलाने की मांग की है.

भूपेश बघेल ने कहा शासन-प्रशासन उनके साथ है:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के पिता को आश्वासन देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. कलेक्टर को परिवार को किसी तरह की जरूरतों को दूर करने और बच्चे को सकुशल निकालने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा गुजरात से रोबोटिक रेस्क्यू एक्सपर्ट को भी पिहरिद गांव लाने की चर्चा की है.

रेस्क्यू टीम ने किया था लिफ्ट टेक्निक से बाहर लाने का प्रयास:मासूम राहुल को बचाने के लिए आई एसडीआरएफ की टीम ने रात 11 बजे रेस्क्यू करने की तैयारी कर ली थी. परिजनों की सहमति के बाद लिफ्ट टेक्निक से बाहर निकलने की योजना बनाई थी...लेकिन बोरे के अंदर फंसे राहुल की गति विधि नही के बराबर थी. उसके सोने की उम्मीद जताते हुए ऑपरेशन को रोक दिया गया था. अब सुबह फिर से उस टेक्निक के साथ अन्य टेक्निक से बच्चे को बाहर निकलने का प्रयास जारी है.

सफलता के लिए आप सब कर रहे दुआ:कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत रेस्क्यू टीम बढ़ा दी गई गई है. एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ की टीम अपनी तकनीक के साथ बचाव कार्य में जुटी है. जमीन खोद कर टनल बनाने की प्रक्रिया जारी है.जमीन के अंदर बड़े पत्थरों की वजह से काम धीमा हो रहा है. लेकिन शाम तक खुदाई का काम भी पूरा करने की उम्मीद जतायी जा रही है.उन्होंने कहा कि राहुल की स्थिति पर लगातार निगरानी पर रखी गई है, जिसमें कभी राहुल काफी देर तक रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है तो कभी थोड़ी बहुत हरकत दिख रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details