जांजगीर-चांपा:चांपा जिले के पामगढ़ के मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, अब उनकी वापसी की तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही विकासखंड के 60 ग्राम पंचायतों में इन्हें क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है. तैयारियों को लेकर जनपद पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिवों की बैठक ली.
मजदूरों की हो रही घर वापसी, क्वॉरेंटाइन करने में जुटा प्रशासन - Labor quarantine
चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी की तैयारियां शुरू हो गई है. इसके साथ ही प्रशासन इन प्रवासीय मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारियों में जुट गया है.
सीईओ की बैठक
पढ़ें-कांकेरः शराब दुकान खुलते ही उमड़ी भीड़
पामगढ़ विकासखंड के 60 ग्राम पंचायतों के 8 हजार 900 मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. इन्हें सरकार वापस लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में अब इन मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. जिला पंचायत सीईओ एलके कौशिक ने बताया कि मजदूरों के आंकड़े ज्यादा हो सकते हैं इसे लेकर शासकीय भवनों और अन्य स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है.
Last Updated : May 4, 2020, 4:47 PM IST