जांजगीर-चांपा:चंद्रपुर के कोटमी ग्राम पंचायत में धान रखने के लिए धान संग्रहण चबूतरा बनाया जा रहा है. लेकिन चबूतरे में रेत और मुरुम की जगह जहरीला डस्ट पाटकर निर्माण कार्य किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निर्माण कार्य में लापरवाही के आरोप लगाए हैं. बीजेपी का कहना है कि निर्माण कार्य में बेहद घटिया कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में मुरुम की जगह जहरीले राखड़ का प्रयोग किया जा रहा है.
डभरा जनपद पंचायत के कोटमी ग्राम पंचायत के धान खरीदी केंद्र में 14 वें वित्त और मनरेगा के तहत 12 लाख रुपये के 6 चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है. खरीदे गए धान को रखने के लिए 6 अलग-अलग शेड बनाए गए हैं. इस पूरे मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरपंच पर मनमानी का आरोप लगाया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि डस्ट कंपनी से मुफ्त में मिलता है. इसलिए उसे मुरुम की जगह पर इस्तेमाल किया जा रहा है. इस डस्ट की क्वॉलिटी खराब है और यह जहरीला भी है. इसे निर्माण कार्य में इस्तेमाल करना ठीक नहीं है.
पढ़ें- धान खरीदी में 11 हजार क्विंटल की गड़बड़ी, मिलान में जुटे विभाग के अधिकारी