छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में बिना परमिशन चक्काजाम, 8 गिरफ्तार - भाजपा विधायक नारायण चंदेल

जांजगीर चांपा में बिना परमिशन चक्काजाम करने पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया (Janjgir Champa without permission Chakkajam ) गया है. इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

without permission chakkajam
बिना परमिशन चक्काजाम

By

Published : May 14, 2022, 2:57 PM IST

जांजगीर चांपा: हाल ही में छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने एक आदेश जारी किया (Janjgir Champa without permission Chakkajam ) है. इसके मुताबिक सरकार से आदेश मिलने पर ही कोई भी पार्टी या अन्य प्रदर्शन या फिर चक्काजाम कर सकता है. इस बीच जांजगीर चांपा में राज्य सरकार से बगैर आदेश लिए चक्काजाम आंदोलन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जांजगीर चांपा की मुलमुला पुलिस ने 6 मई को नेशनल हाईवे में चक्काजाम करने वाले 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में 3 महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सड़क पर शव रख कर चक्काजाम

मुलमुला में चक्काजाम करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश का असर जांजगीर चांपा में देखने को मिला है. मुलमुला पुलिस ने 6 मई को मुलमुला नेशनल हाइवे में हुए चक्काजाम मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मंदाकिनी देवी, मातरु, रजनी भैना, विजय बंदे, मुकेश बंदे, सूरज भैना, लोचन भैना, गोविंद भैना, खजरीहां, पिंटू भैना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुलमुला पुलिस ने जांच के दौरान 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में मिनी इमरजेंसी के खिलाफ बीजेपी करेगी जेल भरो आंदोलन- डी पुरंदेश्वरी

ट्रक चालक की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई: मुलमुला पुलिस के मुताबिक चोरभट्ठी गांव का ट्रक चालक इतवारी कश्यप अपनी गाड़ी लेकर मुलमुला थाना के आगे पहुंचा था, जहां कुछ लोगों ने शव को सड़क के बीच रख कर सड़क जाम किया था. जिसके कारण बिलासपुर की ओर जाने में रुकावट हुई. इस रिपोर्ट पर मुलमुला गांव के 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 147 और 341 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये थी चक्काजाम की वजह: मुलमुला गांव निवासी मंतूराम भैना पाली में हल्का नंबर 17 ग्राम मलाली कला में काम करता था. 3 साल से वो बीमार था. उसे लकवा मार दिया था. जिसके कारण ड्यूटी नहीं कर रहा था. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए चक्काजाम किया था.

बघेल सरकार के खिलाफ भाजपा करेगी जेल भरो आंदोलन:राज्य सरकार द्वारा 19 अप्रैल को जारी किए गए आदेश में आंदोलन, धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस और आयोजन के लिए सक्षम अधिकारी से परमिशन लेने का आदेश दिया गया है. इस आदेश को भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने गलत बताया. इसे आपातकाल की याद दिलाने वाला आदेश बताते हुए भाजपा ने जनता के साथ राजनीतिक दल, संगठनों के मौलिक अधिकार का हनन करने का बघेल सरकार पर आरोप लगाया है. 15 मई तक आदेश वापस न होने पर 16 जून को प्रदेश भर में जिला स्तर पर जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details