छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: शराब दुकान पर रोक लगाने सड़क पर उतरी महिलाओं की टोली

जिले के ग्राम पंचायत हसौद में स्थित शासकीय शराब दुकान को पूरी तरह बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है.

महिलाओं का प्रदर्शन

By

Published : Apr 1, 2019, 8:22 AM IST

वीडियो
जांजगीर चांपा: जिले के ग्राम पंचायत हसौद में स्थित शासकीय शराब दुकान को पूरी तरह बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. रविवार को बड़ी संख्या में हसौद के महिला कमांडो ने नारेबाजी करते हुए शराब दुकान को बंद करने की मांग की.

महिलाओं ने बताया कि हसौद बिर्रा रोड पर संचालित देसी शराब दुकान रिहायशी इलाके में होने की वजह से स्कूली बच्चों और कामकाजी महिलाओं को यहां से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन
ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी को शराब दुकान हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा था. लेकिन इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इससे नाराज महिलाओं ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया.

आचार सहिंता का हवाला देकर मामला शांत कराया
हंगामे की सूचना मिलते ही हसौद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. उन्होंने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाइश दी. पुलिस ने आदर्श आचार सहिंता का हवाला देकर मामला शांत कराया. महिलाओं ने शराब दुकान बंद नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details