महिलाओं ने बताया कि हसौद बिर्रा रोड पर संचालित देसी शराब दुकान रिहायशी इलाके में होने की वजह से स्कूली बच्चों और कामकाजी महिलाओं को यहां से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जांजगीर चांपा: शराब दुकान पर रोक लगाने सड़क पर उतरी महिलाओं की टोली - प्रदर्शन
जिले के ग्राम पंचायत हसौद में स्थित शासकीय शराब दुकान को पूरी तरह बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है.
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन
ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी को शराब दुकान हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा था. लेकिन इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इससे नाराज महिलाओं ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया.
आचार सहिंता का हवाला देकर मामला शांत कराया
हंगामे की सूचना मिलते ही हसौद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. उन्होंने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाइश दी. पुलिस ने आदर्श आचार सहिंता का हवाला देकर मामला शांत कराया. महिलाओं ने शराब दुकान बंद नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.