जांजगीर-चांपा: साक्षर भारत के तहत काम करने वाले प्रेरक संघ के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. रैली निकालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस ने घोषणा पत्र बहाली का लिखित आश्वासन दिया था. लेकिन ये मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. अपनी मांगों को पूरी कराने प्रेरक संघ ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार से 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
प्रेरक संघ के सदस्य पिछले 3 सालों से बेरोजगार बैठे हैं. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रेरकों को पुनः रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया था. प्रेरकों का आरोप है कि कांग्रेस को सत्ता में आए 2 साल बीत चुके हैं. इसके बावजूद प्रेरकों को नियमित रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिससे प्रेरक हताश हैं.