जांजगीर-चांपा: जिले के सभी पटवारी पिछले 4 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक नारायण चंदेल धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने पटवारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल उठाया. विधायक नारायण चंदेल ने सरकार से पटवारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.
विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान पटवारियों की मांगों को सदन में उठाया जाएगा. बता दें कि पटवारी भुइयां पोर्टल की समस्या दूर करने, संसाधनों की कमी पूरी करने, वेतन विसंगति दूर करने, मुख्यालय में रहने की बाध्यता समाप्त करने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहें हैं.