जांजगीर-चांपा: केएसके महानदी पावर प्लांट में सोमवार की सुबह मजदूरों ने काम बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने प्लांट प्रबंधन के अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के साथ बर्खास्त भू-विस्थापित मजदूरों के वापसी की मांग की है.
16 अगस्त को प्लांट प्रबंधन और भू-विस्थापित मजदूरों के बीच श्रम कार्यालय में समझौता वार्ता का आयोजन किया गया था. यह बैठक भी पिछली बैठकों की तरह बेनतीजा रही. बैठक के दौरान कोई निर्णय ना निकलता देख 10 महीने से बर्खास्त मजदूर ने जहर पी लिया. जिसके बाद वहां हंगामा मच गया. गंभीर हालत में मजदूर को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
सोमवार की सुबह कर्मियों ने प्लांट के गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने काम बंद कर गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी. हालात बिगड़ता देख पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मोर्चा संभाला. वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया गया.
पढ़ें-श्रम कार्यालय में बर्खास्त मजदूर ने पिया जहर, KSK महानदी पावर प्लांट पर मनमानी का आरोप