जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के नए जिले सक्ती में जिला मुख्यालय सक्ती में बनाए जाने की मांग को लेकर आज नगरवासियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सक्ती में ही जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग लेकर आज सक्ती नगर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. विरोध के दौरान नगर के सर्वदल, सर्वसमाज अधिवक्ता संघ, पत्रकार संघ भी नगरवासियों के साथ खड़े (protest against make sakti district headquarter in jetha ) दिखे.
सक्ती जिला मुख्यालय जेठा में बनाने का चौतरफा विरोध काले झंडे दिखा कर जताया विरोध: नगरवासियों ने शासन-प्रशासन की तानाशाही फरमान के विरोध में कचहरी चौक में काले झंडे भी दिखाए. इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत को दौरान सक्ती नगरवासियों ने कहा कि सक्ती में पर्याप्त जगह होने के बावजूद जिला मुख्यालय को सक्ती से 10 किमी दूर जेठा ले जाया जा रहा है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती शासन-प्रशासन के खिलाफ उनका यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. सक्ती नगर में ही जिला मुख्यालय बनाये जाने को लेकर, अड़भार डभरा, मालखरौदा, चंद्रपुर क्षेत्र के लोगो का भी समर्थन मिलने लगा है.
15 अगस्त को जिला घोषित: बता दें कि 15 अगस्त 2021 को सक्ती को जिला बनाने की घोषणा से सक्ती क्षेत्र के लोगो में भारी उत्साह दिखा था. नगरवासियों ने राज्य सरकार को धन्यवाद देने के लिए पूरे नगर को सजाया और जमकर आतिशबाजी की. लेकिन अब सरकार सक्ती जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम जेठा के स्कूल कॉलेजों को अधिग्रहित कर कलेक्टर एसपी कार्यालय के लिए अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिससे नगरवासियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:सक्ती में नया जिला मुख्यालय पर क्यों मचा है संग्राम, जानिए
सक्ती विधायक चरणदास महंत से मिला था आश्वासन: इस मुद्दे पर पांच महीने पहले एक दल ने सक्ती विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत से मुलाकात की थी. जिसमें महंत ने नगर के लोगों को आश्वासन भी दिया था कि नगर के लोगों की मांग के अनुरूप जिला मुख्यालय बनाया जायेगा. हालांकि जिला प्रशासन ने रातों-रात अस्थाई जिला मुख्यालय को सक्ती से 10 किमी दूर बनाने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद से नगर के लोगों में आक्रोश पैदा हो चुका है.