जांजगीर चांपा:जिले के पामगढ़ ब्लॉक के राहौद निवासी और मेडिकल छात्र डॉक्टर भागवत देवांगन ने सुसाइड कर लिया था. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है, लेकिन आत्महत्या करने के पीछे का कारण अब भी अज्ञात है. गुस्साएं लोगों ने डॉ. भागवत के बॉडी को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया. बता दें पोस्टमार्टम के बाद शव को शनिवार को जबलपुर से लाया गया है.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि मेडिकल कॉलेज के कुछ सीनियर छात्र भागवत को रैगिंग के नाम पर काफी टॉर्चर कर रहे थे, इससे वह मानसिक रूप से परेशान थे. इसे लेकर पहले भी वो सुसाइड करने जैसा कदम उठा चुका थे. कॉलेज प्रबंधन ने इस समस्या पर ध्यान न देने और लगातार रैगिंग किए जाने से परेशान भागवत देवांगन ने खुदकुशी करने जैसा कदम उठाया है.
पढ़ें :सूरजपुर: केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल रैली