छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में पटवारियों ने प्रशासन के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा ? - protest against arrest of bribe patwari devendra sahu

janjgir champa District Patwari Union Protest: जांजगीर चांपा में पटवारी की गिरफ्तारी के विरोध में जिला पटवारी संघ के तहत पटवारियों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

against the arrest of Patwari
पटवारी की गिरफ्तारी का विरोध

By

Published : Jun 7, 2022, 7:35 PM IST

जांजगीर चांपा:कोडाभाट पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिला पटवारी संघ को जिला प्रशासन ने आंदोलन की अनुमति नहीं (janjgir champa District Patwari Union Protest ) दी. कचहरी चौक में आंदोलन को गैर कानूनी बता कर हटा दिया गया.,जिला प्रशासन की इस कारवाई से पटवारी संघ में गुस्सा है. दरअसल, मंगलवार को पटवारियों का हुजूम कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. धरने की अनुमति न मिलने पर कलेक्टर कार्यालय में सभी धरने पर बैठ गए. पटवारी देवेंद्र साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गई (protest against arrest of bribe patwari devendra sahu) है.

जब तक मांगें पूरी नहीं होगी जारी रहेगा आंदोलन:कलेक्ट्रेट परिसर में पटवारियों ने पूरी तरह अपना कब्जा जमा लिया है. कलेक्टर कार्यालय परिसर के अंदर घुसने आ रही भीड़ को पुलिस ने रोक दिया. जांजगीर में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

जिला पंचायत में कलेक्टर की बैठक:प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में टाइम लिमिट की बैठक ली जाती है. लेकिन इस मंगलवार कलेक्टर ने टीएल की बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष में ली. जिसके कारण कलेक्टर और पटवारी संघ आमने-सामने नहीं हो पाए. बता दें कि जिले के पटवारी 3 जून से पामगढ़ थाना प्रभारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा जिला पटवारी संघ की हड़ताल, पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी का विरोध

ये था मामला: कोडाभाट पटवारी के सोशल मीडिया में घूसखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी के निलंबन और एफआईआर दर्ज से पटवारियों में गुस्सा है. जिला पटवारी संघ ने पामगढ़ थाना प्रभारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को षडयंत्र कर पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज और गिरफ्तारी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद से पटवारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details