छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : मतगणना के लिए हर विधानसभा में लगेंगे 14-14 टेबल, कराई जाएगी वीडियोग्राफी - counting of loksabha elections 2019

जांजगीर चांपा में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अलंग ने बताया कि मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेन जैसे सामग्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मतगणना की तैयारी

By

Published : May 19, 2019, 7:03 PM IST

जांजगीर चांपा : लोकसभा चुनाव के लिए 23 मई को मतगणना होगी. जिले में 23 को पॉलिटेक्निक कॉलेज पेंड्रीभांठा में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी. डाकमत पत्रों की गिनती में आधे घंटे से अधिक का समय लगने पर समानांतर रूप से ईवीएम से भी मतगणना शुरू हो जाएगी.

मतगणना की तैयारी

कलेक्टर ने प्रशिक्षण को किया संबोधित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज बनसोड़ ने रविवार को जिला पंचायत के समीप पुराने लाईवलीहुड कॉलेज के सभाकक्ष में मतगणना के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों और सहायकों के प्रशिक्षण को संबोधित किया.

प्रशिक्षण में मतगणना के लिए दी जानकारी
इस अवसर पर उन्होंने मतगणना के विभिन्न आयामों के टिप्स दिए. बनसोड़ ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे.

होगी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी
प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक सहायक और एक माइक्रो आब्जर्वर होंगे. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में मोबाइल फोन, पेन, तंबाकू, पान, सिगरेट लाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना के पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इस अवसर पर क्रेडा के सहायक अभियंता भानूप्रताप मिरे, निर्वाचन पर्यवेक्षक जीपी साहू आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details