जांजगीर चांपा : लोकसभा चुनाव के लिए 23 मई को मतगणना होगी. जिले में 23 को पॉलिटेक्निक कॉलेज पेंड्रीभांठा में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी. डाकमत पत्रों की गिनती में आधे घंटे से अधिक का समय लगने पर समानांतर रूप से ईवीएम से भी मतगणना शुरू हो जाएगी.
कलेक्टर ने प्रशिक्षण को किया संबोधित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज बनसोड़ ने रविवार को जिला पंचायत के समीप पुराने लाईवलीहुड कॉलेज के सभाकक्ष में मतगणना के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों और सहायकों के प्रशिक्षण को संबोधित किया.