जांजगीर चाम्पा: जैजैपुर विधानसभा के पिरदा के बूथ क्रमांक 219 में लोगों ने ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया है, मॉकपोल वोटिंग में एक्स्ट्रा पर्ची निकलने का आरोप एजेंट ने लगाया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि 50 मॉकपोल वोटिंग डाला गया था, जिसमे 51 पर्ची निकली.
जांजगीर-चाम्पा: मॉकपोल वोटिंग में लगा गड़बड़ी का आरोप, एजेंट ने किया जमकर हंगामा - जैजैपुर विधानसभा
जैजैपुर विधानसभा के पिरदा के बूथ क्रमांक 219 में लोगों ने ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया.
![जांजगीर-चाम्पा: मॉकपोल वोटिंग में लगा गड़बड़ी का आरोप, एजेंट ने किया जमकर हंगामा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3082814-thumbnail-3x2-mockpoll.jpg)
ईवीएम में खराबी
ईवीएम में खराबी
इसकी शिकायत एजेंट ने मालखरौदा तहसीलदार चंद्रकला जायसवाल से की, जिस पर मौके पर पहुंची तहसीलदार ने दोबारा मॉकपोल वोटिंग कराया, जिसमें ईवीएम मशीन सही पाया गया. इसके बाद पंचनामा तैयार कर वोटिंग शुरू कराई गई.
हालांकि शिकायत के बाद उपस्थित एजेंटो ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण 1 घंटा विलंब से मतदान हुआ.
Last Updated : Apr 23, 2019, 6:41 PM IST