छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pravesh Shala Utsav: सक्ती में कलेक्टर की अध्यक्षता में मनाया गया प्रवेश शाला उत्सव - सक्ती में प्रवेश शाला उत्सव

Pravesh Shala Utsav: सक्ती में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में प्रवेश शाला उत्सव मनाया गया. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह दिखा.

Pravesh Shala Utsav
प्रवेश शाला उत्सव

By

Published : Jun 26, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 11:52 PM IST

सक्ती: छत्तीसगढ़ में आज नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है. सक्ती जिला में आज जिला स्तरीय प्रवेश शाला उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सक्ती में किया गया. यहां कलेक्टर की अध्यक्षता में शाला उत्सव मनाया गया.

कलेक्टर की अध्यक्षता में मनाया गया उत्सव:सक्ती में जिला स्तरीय प्रवेश शाला उत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर प्रवेश कराया गया. साथ ही बच्चों को किताब और साइकिल वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने की. कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक नवाचार की शुरुआत की है. अब सरकारी स्कूलों में हर हफ्ते छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा. हर हफ्ते छात्रों की रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाएगी. जो छात्र टेस्ट से बचने को छुट्टी लेंगे, उसकी अलग से टेस्ट ली जाएगी.

"पूरे छत्तीसगढ़ में सक्ती जिले से 7 बच्चो का नाम टॉपर्स लिस्ट में आया. ये हमारे लिए गर्व की बात है." -नुपुर राशि पन्ना, कलेक्टर

Pravesh Shala Utsav: कोंडागांव में प्रवेश शाला उत्सव, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऐसे किया स्टूडेंट्स का स्वागत
Pravesh Shala Utsav In Kawardha: कवर्धा में जर्जर स्कूल में मनाया गया शाला उत्सव
School Opening Festival In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन खिले बच्चों के चेहरे, स्कूल खुलने पर जताई खुशी

अव्यवस्थाओं के बीच मना शाला उत्सव: बता दें कि भारी बारिश के बीच प्रवेश उत्सव की कोई खास तैयारी नहीं की गई थी. पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में वाटर प्रूफ टेंट ना लगा कर सामान्य टेंट लगाया गया. बारिश में बच्चे और परिजन भींगते नजर आए. इसके अलावा 26 जून से स्कूल खुलने की जानकारी के कारण बच्चे सुबह 7:00 बजे से अपने-अपने स्कूल पहुंचने लगे थे. लेकिन स्कूल के गेट में ताला लटका मिला. 1 घंटे इंतजार करने के बाद सुबह 8:00 बजे स्कूल का गेट खुला. मामले में शिक्षकों का कहना है कि स्कूल 30 जून से संचालित होगा, जिसकी जानकारी कुछ बच्चों को नहीं दे पाए थे. इसलिए कुछ बच्चे समय से पहले पहुंच गए.

Last Updated : Jun 26, 2023, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details