सक्ती: छत्तीसगढ़ में आज नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है. सक्ती जिला में आज जिला स्तरीय प्रवेश शाला उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सक्ती में किया गया. यहां कलेक्टर की अध्यक्षता में शाला उत्सव मनाया गया.
कलेक्टर की अध्यक्षता में मनाया गया उत्सव:सक्ती में जिला स्तरीय प्रवेश शाला उत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर प्रवेश कराया गया. साथ ही बच्चों को किताब और साइकिल वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने की. कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक नवाचार की शुरुआत की है. अब सरकारी स्कूलों में हर हफ्ते छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा. हर हफ्ते छात्रों की रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाएगी. जो छात्र टेस्ट से बचने को छुट्टी लेंगे, उसकी अलग से टेस्ट ली जाएगी.