जांजगीर चांपा : द ग्रेट खली इस नाम से भारत का हर एक शख्स वाकिफ है. खली के कारण ही रेसलिंग की दुनिया में लोग भारत का नाम जानते हैं. खली ने WWE में भारत का प्रतिनिधित्व किया और हेवीवेट चैंपियन बने. खली के इस जुनून को देखकर भारत में भी प्रोफेशनल रेसलिंग का नया युग शुरु हुआ. लेकिन कमी थी, इस खेल के लिए अच्छे माहौल की. लिहाजा इस माहौल को बनाने के लिए खुद खली सामने आए और खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देनी शुरु की. खली के इस ट्रेनिंग कैंप में छत्तीसगढ़ के लाल ने भी हिस्सा लिया. आज वो प्रदेश के पहले प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है प्रतीक. जिसे खली ने नाम दिया है 'द लायन' (prateek the lion fight with Nepali wrestler). प्रतीक अब तक द ग्रेट मास्टर खली से ट्रेनिंग लेकर 200 से अधिक रेसलिंग मैच में हिस्सा ले चुके हैं.
किससे भिड़ेंगे प्रतीक उर्फ 'लायन' : 9 अक्टूबर से शुरु हो रहे इस प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट में लायन का मुकाबला नेपाल के प्रोफेशनल रेसलर से होगा. इस मैच की खासियत ये होगी कि ये मैच नो रूल्स के अंतर्गत खेला जाएगा. यानी प्रो-रेसलिंग से जुड़े कोई भी नियम इस मैच में लागू नहीं (death match of the unique war Pro Wrestling) होंगे. इस मैच के लिए प्रतीक ने नेपाल के रेसलर को डेथ मैच चैलेंज किया था. जिसे रेसलर ने स्वीकार किया. जिसके बाद अब लोगों के अंदर और भी ज्यादा रोमांच पैदा हो चुका है. क्योंकि ये सिर्फ एक मैच ना होकर दो रेसलर के बीच जिंदगी की जंग भी होगी. ये मैच 9 अक्टूबर को शाम 5 बजे से खेला जाएगा. वहीं अपनी जीत दर्ज करने के लिए प्रतीक हर चुनौती को स्वीकार करने को तैयार है.